कश्मीरी पंडितों को मिली जयजाद वापस!
जम्मू कश्मीर में सन 1980 से लेकर 90 के बीच आतंकवादी के चलते अपनी जमीन जायदाद छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर आए कश्मीरी पंडितों में से 610 की संपत्ति उन्हें वापस दिला दी गई है आतंकवाद के बढ़ने के बाद इन्हें कश्मीर घाटी से निकल जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था जिनमें से ज्यादातर जम्मू में आकर शिविरों में रहने लगे थे यह जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी है उन्होंने बताया कि कश्मीर से विस्थापित लोगों के लिए राज्य सरकार ने 3000 नौकरियां सृजित की है जिसमें यह नौकरियां प्रधानमंत्री विकास पैकेज 2015 के तहत दिए गए 1080 करोड रुपए के व्यस्त जीत हुई है।
हुई आज शाम में कार्य कर रहे फॉरेन ट्रिब्यूनल ने राज्य में 193466 लोगों को विदेशी करार दिया है यह लोग घुसपैठ कर भारत में आए इनमें से 329 को उनके मूल देश वापस भेजा जा चुका है यह जानकारी भी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी।
बीते 3 साल में बैंक कर्ज वापस न कर पाने के कारण 16000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली जबकि बेरोजगारी के चलते 9140 लोगों ने अपनी जान दी यह आंकड़े 2018 से लेकर 2020 तक के हैं यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दी है।