है जबकि सारा भारत 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो इस मौके पर हमारे देश की राजधानी में रंगारंग कार्यक्रम हुआ जहां सबसे पहले नेशनल वार मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर शहीद हुए 26000 जवानों को याद किया
उसके बाद राष्ट्रपति को राजपथ पर 21 तोपों की सलामी दी गई इसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह की परेड आरंभ हुई।
वही आईटीबीपी के जवानों ने भी 15000 फुट की ऊंचाई पर माइनस 35 डिग्री सेल्सियस में तिरंगा फहराया
इस बार नौसेना वायु सेना का भी झांकी देखने को मिला जिसमें तेजस सुख वजह से विमानों की शक्ति परीक्षण के साथ ब्रह्मोस का भी परीक्षण और हमारी वायु सेना के कमांडर को दिखाया गया
वहीं यूपी की झांकी में इस बार विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर निर्माण के साथ ही पुनर्निर्माण की झलक दिखाई पड़ी जैसा कि पिछली बार राम मंदिर को परेड में शामिल किया गया था ।
साथी पुणे रेजीमेंट राजपूत रेजीमेंट आसामी रेजीमेंट नौसेना आर्मी बैंड के साथ ही जाबांजी को शुरू किया गया।