दिल्ली के विवेक विहार में 20 वर्षीय युवती का अपहरण करने के बाद उसका गैंगरेप कर उसके मुंह पर कालिख पोतने व उसको जूतों की माला पहनाने के मुख्य आरोपियों गिरफ्तारी के लिए पुलिस सख्त हो चुकी है जिसके मद्देनजर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए 15 में से लगभग 11 लोगों को पकड़ लिया है तथा मुख्य आरोपी महिला भी पकड़ाई गई है। जिनपर युवती का सार्वजनिक अपमान करने व रेप के लिए उकसाने का आरोप है जब पुरुष रेप कर रहे थे तो महिलाएं उन्हे उकसा रही थी ।
पकड़े गए 11 आरोपी में से लगभग 8 महिलाएं हैं तथा 11 में से 3 अन्य नाबालिग है ज़ी टीवी फुटेज के अनुसार घटना कस्तूरबा नगर में हुई जहां पर पुलिस ने सबूत इकट्ठा करते समय अवैध शराब ड्रग व कारतूस जैसे अन्य चीजें भी बरामद की फिलहाल महिला के काउंसलिंग की जा रही है जिससे उसे इस घटना से उबारा जा सके।
आरोपी के परिवार के मुताबिक आरोपी महिला के लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी जिसके लिए युवती को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा था और महिला को सबक सिखाने के लिए कथित तौर पर उसका अपहरण किया क्योकि लड़के के परिवार वाले महिला से नाराज थे, महिला आनंद विहार मे अपने पति के घर रहती थी तथा आरोपी उसकी माँ के घर के पास रहते थे जिनमे उसके मित्र भी शामिल थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पूर्वी दिल्ली के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर तथा डीएसडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, पुलिस ने उसमें अन्य 12 धाराएं जोड़ी है जिसमें महिला का सार्वजनिक रूप से मानहानि करने तथा अपमान करने और अपहरण करके उत्पीड़न करने की घटना को अंजाम दिया है जिसके लिए उनपे कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।