9.26 परसेंट नीचे आया कोरोना पॉजिटिविटी रेट
देश में तीसरे लहर में तेजी से वृद्धि के बाद पहली बार दैनिक संक्रमण दर 9.26℅से नीचे आई है एक समय यह 20% प्रतिदिन पहुंच गई थी लगातार दूसरे दिन दो लाख से कम नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार नजर आ रहा है और सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण की दर 9.26% पर आ गई वही साप्ताहिक संक्रमण दर 14.15% रिकार्ड की गई बीते 48 घंटों में 1,61,386 नए मामले मिले हैं जबकि 1 दिन पहले 1.67 लाख केस पाए गए थे इसी दौरान 1733 मौतें दर्ज की गई है लेकिन इनमें केरल में पहले हुई 1063 मौत भी शामिल है जिसे राज्य सरकार ने दैनिक आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया था,
तीसरी लहर में केरल संक्रमण का केंद्र बना हुआ है वहां मामले कम नहीं हो रहे पिछले 1 दिन में भी वहां 51,887 मामले पाए गए हैं इसके अलावा तमिलनाडु में 16,096 महाराष्ट्र में 14,372 कर्नाटक में 14366 मामले सामने आए थे ,सक्रिय मामलों में 1,21,456 की कमी दर्ज की गई है वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 1621603 रह गए जो कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है
वही टीकाकरण की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 72 करोड लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है यानी उन्हें कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन की दोनों डोज दे दी गई है ,आंकड़ों के मुताबिक कुल 167.78 करोड़ रोज लगाई गई जिनमें 90.64 करोड़ पहली डोज और 1.3 करोड़ सतर्कता डोज भी शामिल है