कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों से गूंज उठा लोकसभा!
लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा दिए जा रहे अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही वार्ता के बाद राहुल गांधी ने अपने विचार रखते हुए हर पक्ष पर सरकार को घेरा उन्होंने कहा अभिभाषण में तीन बिंदुओं पर बात ही नहीं की गई बेरोजगारी पर कोई बात नहीं की गई आज का युवा बेरोजगारों को नौकरी मांग रहा है और उसे नौकरी नहीं दी जा रही है।
राहुल गांधी ने आगे सरकार को कहते हुए कहा कि यहां पर तो दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक गरीबों को हिंदुस्तान दूसरा अमेरिका हिंदुस्तान दोनों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है स्थिति कैसे बनी लाखों करोड़ रुपए सरकार ने उनसे छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को दिलाया राहुल गांधी ने कहा आज भारत के 100 सबसे अमीर लोगों के पास 55 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों की जायदाद है 10 लोगों के पास हिंदुस्तान से 40 परसेंट से ज्यादा धन है यह कैसे हुआ यह मोदी जी ने किया?
आगे अपने सवालों को कंटिन्यू करते हुए वह बोले अगर मीडियम इंडस्ट्री की मदद करते तो मैन्युफैक्चरिंग सेंटर तैयार हो सकता था मेड इन इंडिया के बात करते हो मेड इन, इन इंडिया इस देश में हो ही नहीं सकता मेड इन इंडिया वाले असंगठित लोग हैं।
राहुल गांधी ने विदेश सरकार नीति पर भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि चीन को पता है कि वह क्या करना चाहता है मैं देख सकता हूं कि चीन के पास एक क्लियर कट प्लान है यह भारत देश के लिए बहुत ही गंभीर खतरा है।