विश्व कैंसर दिवस आज:कैसे दे कैंसर को मात!
आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जब लोगों के बीच जागरूकता काफी बढ़ चुकी है फिर भी बड़ी संख्या में लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं ऐसे ही कैंसर के कुछ कारण हम यहां पर बताना चाहेंगे जिनकी वजह से कैंसर सेल्स जो है वह जन्म लेती है और बढ़ती है।
तंबाकू का सेवन फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण है ऐसे व्यस्क जो बहुत जल्द स्मोकिंग करना शुरू कर देते उन्हें लंग कैंसर का खतरा ज्यादा होता है फेफड़ों के कैंसर होने वाली लगभग 30% मौतें धूम्रपान के कारण होती है वही ऐसे लोग दूसरे इसके धुएं के संपर्क में आते हैं उनमें भी लंग कैंसर होने का खतरा होता है ऐसे में हमें लंग कैंसर की समस्या से बचना है तो हमें स्मोकिंग जैसी आदतों और इसे करने वालों से भी दूर रहना चाहिए ,वही स्मोकिंग ना करने वाले लोगों में भी फेफड़े का कैंसर रेडॉन, सेकंड हैंड हुए वायु प्रदूषण या अन्य कारकों के संपर्क में आने के कारण हो सकता है एस्बेस्टस भी जल निकास या कुछ अन्य रसायनों के कार्यस्थल में आने से भी यहां हो सकता है।
आजकल लोग जंक फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं इसके अलावा बहुत मिर्च मसाला वाला खाना नॉनवेज इंटेक्स जिससे वेट बढ़ने लगता है और लोग ओबेसिटी का शिकार हो जाते इन सारी चीजों की वजह से हमें भले लंग कैंसर ना हो पर हमें किसी ना किसी तरह के कैंसर होने की संभावना प्रबल हो जाती है।
परिवार में जींद से जुड़ी हजारों बीमारी है ऐसी होती है जिनका सही समय पर नहीं होने पर जानलेवा हो जाती ऐसी कई दूसरी जेनेटिक बीमारियों की तरह के आंसर भी जेनेटिक हो सकता है और कभी-कभी हमारी बदलती लाइफस्टाइल के कारण भी हो सकता है