हिजाब और हंगामा!
कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब पर विवाद 1 जनवरी से घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में स्कूल कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान में 200 मीटर के दायरे में 2 हफ्ते तक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है इससे पहले ही राज्य सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को 3 दिन तक रखने का आदेश दिया ही था वही हंगामे के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों को अरेस्ट कर लिया है उधर कर्नाटक हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने यह केस बड़ी बेंच को रेफर कर दिया है जहां पर चीफ जस्टिस इस बेंच की सुनवाई करेगी।
वही जा फिर बात को लेकर पाकिस्तान के सोशल एक्टिविस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भयावह बताया मलाला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हिजाब पहनकर लड़कियों को कॉलेज ना जाने से रोकना भयावह है महिलाओं के कम या ज्यादा कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई जा रही है भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकना चाहिए ।
उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत में मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से दूर रखना उनके मानव अधिकारों का उल्लंघन है जहां हिजाब पहनने से रोकना गलत है दुनिया को समझना होगा कि भारत सरकार द्वारा मुसलमानों के दमन के प्लान का हिस्सा है इससे पहले सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा मोदी के भारत में जो हो रहा है वह डरावना है।