पाक के नापाक इरादे
पंजाब में होने वाले चुनाव से पहले पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए आरडीएक्स की तस्करी और बम धमाके किराने की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ बीएसएफ ने किया है पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ ने करीब 5 किलो आइडियाज और डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान बरामद किया ।
बीएसएफ के मुताबिक देर रात गुरदासपुर सेक्टर में पंजग्रेन इलाके में पाकिस्तान सीमा पर लगी कटीली तारों के करीब ड्रोन की आवाज सुनाई दी अलर्ट बीएसएफ जवानों ने तुरंत फायरिंग पाकिस्तान सीमा में वापस चला गया लेकिन उससे पहले दो पैकेट कटीली तारों के बीच खेतों में फेक गया , स्निफ़र डॉग्स की मदद से बीएसएफ के जवानों ने दोनों पैकेट को बरामद किया गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बीएसएफ ने इस तरह की बरामदगी हो पंजाब जम्मू राजस्थान गुजरात के कुछ इलाकों में इस प्रकार के ड्रोन ट्रैफिकिंग के मामले अक्सर देखने को मिल जाती हैं।
बीएसएफ के मुताबिक पीले रंग के 2 पैकेट में शुरुआत में ड्रग्स होने का अंदेशा था परंतु एक पैकेट में पिस्टल जैसे दिखाई दे रही थी यही वजह है कि तड़के ही बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके पर निरीक्षण करने बुलाया गया पहले पैकेट में करीब ढाई किलो आरडीएक्स बारूद दो नायलॉन की रस्सी एक टाइमर तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर पोलराइज्ड सेल्स तीन स्टील कंटेनर स्प्लेंडर के लिए साइकिल के बॉल बेयरिंग वुडन फ्रेम और फॉर्म मिला।
वही दूसरे पैकेट में 2 किलो आरडीएक्स एक चाइनीस पिस्टल 13 पिस्टल के राउंड 1 टाइमर कमर्शियल कोल्ड 13 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर ( एक कॉपर और दो एलुमिनियम )तीन स्टील कंटेनर दो पोलराइज्ड सेल बरामद हुए।