हरदोई में समाजवादी पार्टी पर पीएम ने साधा निशाना !
हरदोई के सीएसएं कॉलेज के मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए देश के आतंकी घटनाओं का जिक्र किया और सपा सरकार को निशाने पर लिया पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कई जगहों पर धमाके हुए थे उस दौरान समाजवादी पार्टी की सरकार ने आतंकियों को बचाने का प्रयास किया लेकिन कोर्ट ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया आतंकियों को सपा की सरकार में केस वापस लेने का वक्त दिया जा रहा था सपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो तुष्टीकरण की राजनीति हमारे त्योहारों को रोकते थे उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा हरदोई वालों ने वह दिन देखे हैं कि कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी।
सपा की साइकिल ब्लास्ट में शामिल:
पीएम मोदी ने आतंकवाद पर चर्चा की उन्होंने कहा पहले सीरियल बम ब्लास्ट होते थे दिल्ली-मुंबई लुधियाना में बम विस्फोट होते थे जब हम गुजरात के सीएम थे तो उस दौरान अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ उसे मैं कभी भूल नहीं सकता इन धमाकों में जो मरे लोगों के खून से धरती लाल हो गई थी मैंने उस वक्त वक्त से गीली मिट्टी को उठाकर शपथ ली थी कि मेरी सरकार आई तो इन्हें सजा दिलाई जाएगी अभी 2 दिन पहले उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है कई आतंकियों को फांसी की सजा हुई उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद के धमाके दो तरह से किए गए थे पहले शहर और फिर अस्पताल के अंदर धमाका किया गया आतंकियों ने समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर बम रखे थे सब्जी की दुकानों के पास विस्फोट कराए गए जिसमें कई जाने गई वहीं 2006 में काशी में संकट मोचन मंदिर और कैंट स्टेशन पर भी धमाका हुआ उस समय सपा की सरकार थी सपा सरकार ने आतंकी शमीम अहमद से केस पर्स लेने का प्रयास किया इन सपा वालों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
कट्टा और सट्टा की सरकार
सपा ने यूपी में केंद्र सरकार को काम नहीं करने दिया प्रधानमंत्री बोलने आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है वह दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है यह गरीब किसानों नौजवानों की सरकार है 2017 तक यूपी में सपा की सरकार तीनों ने केंद्र सरकार को काम नहीं करने दिया ऐसे लोगों को दोबारा सत्ता में ना आने देना यूपी में काम तो तब शुरू हुआ जब 2017 में भाजपा की सरकार बनी हरदोई में योगी सरकार ने 70000 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए पीएम मोदी ने का आज तीसरे चरण में भी बिना बटे एकजुट होकर कमल के निशान पर भारी मतदान हो रहा है यूपी के अगले चरणों की जिम्मेदारी भी आप लोगों ने ले रखी है सपा पर हमला करते हुए कहा जो तुष्टीकरण की राजनीति हमारे त्योहारों को रोकते थे उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा हरदोई वालों ने वह दिन देखे हैं कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी ।