वक्फ बोर्ड द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज पर वक्फ की संपत्ति होने का अदालत में दावा बिल्कुल निराधार और दुर्भावनापूर्ण है।
वक्फ बोर्ड द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज पर वक्फ की संपत्ति होने का अदालत में दावा बिल्कुल निराधार और दुर्भावनापूर्ण है।
कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये जाने वाला यह कानून ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
वर्तमान हिंदुस्तान सरकार ऐसे काले कानून को अविलंब रद्द करे ।
इस अवैध कानून का विश्व वैदिक सनातन संघ विरोध करता है।
अगर समय रहते हिंदुस्तान सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती तो एक वृहद जनांदोलन के लिए तैयार रहे ।
ये कानून हिंदुस्तान को पुनः इस्लालिम फंदे की ओर ढकेलने का कुचक्र मात्र है जिसे सनातनी समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा ।
ये कानून धीरे धीरे पूरे राष्ट्र की संपत्ति को इस्लालिम संपत्ति घोषित करने का कार्य कर रहा है ।
इस क्रम में न जानें कितनी संपत्तियों को इस्लालिम संपत्ति घोषित किया जा चुका है और लगातार यह घृणित प्रयास जारी है ।
अतः विश्व वैदिक सनातन संघ इस काले कानून को रद्द करने की मांग करता है ।
इस काले कानून को हिंदुस्तान की आत्मा पर कुठाराघात मानते हुए सम्पूर्ण सनातन समाज का आह्वान करता है की एकजुट होकर मुखर विरोध करें जिससे हिंदुस्तान सरकार अबिलम्ब ऐसे समाज विरोधी कानून को वापस लेने का कार्य करे ।
सन्तोष सिंह
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
विश्व वैदिक सनातन संघ