डिलीट किया ‘हुंडई पाकिस्तान’ और ‘किया मोटर्स’ ने कश्मीर पे की गयी ट्वीट
हुंडई पाकिस्तान द्वारा 5 फरवरी को कश्मीर पर की गयी ट्वीट भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के भारी विरोध के चलते डिलीट करनी पड़ी
5 फरवरी को भारत जब बसंत पंचमी मना रहा था तो पाकिस्तान इस दिन को कश्मीरी ब्रदर्स की संघर्ष को याद करते हुए संघर्ष दिवस मनाता है Solidarity शब्द को ऑफिशियल सर्वप्रथम पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने 5 फरवरी को मनाने का फैसला लिया था जहां कश्मीरी कश्मीर को एक अलग देश घोषित करने व कुछ कश्मीरी कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने के पक्ष में संघर्ष किए थे हालांकि भारत की तरफ से भी कश्मीरियों ने काफी संघर्ष किया फिर भी पाकिस्तान ने गैरकानूनी रूप से कश्मीर के आधे हिस्से पर जो कि पहले से स्वतंत्रता उस पर कब्जा करते हुए अपने देश में मिलाने की नापाक कोशिश है आज भी कर रहे हैं तथा पूरे कश्मीर को अपने हिस्से में मिलाना चाहते हैं लिहाजा इसी कारण हुंडई पाकिस्तान द्वारा यह पोस्ट की गई पर इस पर भारतीय लोगों ने कड़ा विरोध करते हुए इसको ट्रेन पर ला दिया जिस कारण हुंडई को अपने नुकसान से बचने के लिए पोस्ट को डिलीट करना पड़ा ।
भारतीयों के अनुसार कश्मीर पाकिस्तान का नहीं बल्कि भारत का एक अभिन्न अंग है और कश्मीरी लोगों की चिंता आपसे ज्यादा हमें है इसलिए कश्मीरियों का यह संघर्ष का दिवस नहीं माना जा सकता है वहीं एक अन्य यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम इसे हुंडई के शोरूम पर ही चिपका देंगे और उसे कश्मीर में भेज देंगे क्योंकि गुंडे को तो काश वीडियो के साथ खड़े होने का बहुत शौक है वही दिनभर ट्विटर पर 6 फरवरी को #BycottHundayi ट्रेंड करता रहा माना जा रहा है गुंडे के मुख्य कार्यालय से हुंडई पाकिस्तान को इस पोस्ट को हटाने का दबाव चला क्योंकि हुंडई के यूजर्स भारत में कुल 25 परसेंट है जिनके कारण भारतीयों का नफरत हुंडई के शेयर्स पर प्रभाव डाल सकता है हम भारत में हुंडई के कार्यों की फरोख्त कम हो सकती है।
वही भारतीयों के विरोध के चलते भारत में हुंडई के शेयर्स अचानक एकाएक गिर गए जिसके आभास होते ही हुंडई ने एक माफी पोस्ट ट्वीट किया जिससे पछतावे के तौर पर देखा जा रहा है
वही किया मोटर्स का भी विरोध प्रारंभ हो गया जब उसने पाकिस्तान के समर्थन में कश्मीर के विरुद्ध ट्वीट की इन बड़ी कंपनियों के ट्वीट के बाद इनके शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई